बिहार में बर्फबारी, नवादा में दिखा कश्मीर सा नजारा, ओलावृष्टि से उजला हुआ खेत, फसलों को नुकसान

PATNA-ओले… नवादा में कश्मीरी फिजाकंपकंपी बढ़ी, पटना में 13 एमएम बारिश, आज से माैसम साफ हाेने की उम्मीद, लेकिन गिरेगा न्यूनतम पारा : बिहार में साइक्लाेनिक सर्कुलेशन हाेने की वजह से पटना समेत बिहार के कई हिस्साें में बुधवार काे कहीं हल्की बारिश हुई ताे कहीं मध्यम स्तर की बारिश। यही नहीं बिन माैसम बरसात में हुई बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। पटना से सटे बाढ़, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, गया, भाेजपुर, राेहतास समेत कई स्थानाें पर ओले भी गिरे। इन ओलाें के आकार 2 एमएम से 8 एमएम के बीच थे। औरंगाबाद और नवादा में ओला इतना गिरा कि जमीन पर ओले की सफेद चादर सी बिछ गई। नवादा में कश्मीरी फिजा का अहसास लोगों को हुआ। पटना में 13 एमएम बारिश शाम तक हुई। बारिश हाेने और ओले गिरने से कनकनी बढ़ गई।
15 मिनट में बिछ गई ओले की चादर

नवादा जिले में कई मनोरम वादियां हैं जो अपनी हरियाली से लोगों को लुभाती है लेकिन बुधवार को 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि ने पूरी सूरत बदल दी। टीलाें, मैदान और नदियों की गहराई से लेकर पहाड़ की ऊंचाई तक ओले की चादर बिछ गई। ओले की बारिश किसानों के लिए पीड़ादायक साबित हुई है।

औरंगाबाद में 80 साल का रिकॉर्ड टूटा, कई इलाकों में 5 इंच ओले की परत बिछ गई। माैसमविदाें के अनुसार, आज से माैसम साफ हाेने की संभावना है जाे 16 तक रह सकता है। अररिया सबसे सर्द रहा। मंगलवार काे यहां का न्यूनतम पारा 12.4 दर्ज किया गया। पटना के न्यूनतम पारा में 0.2 डिग्री का इजाफा हुआ और 15 डिग्री दर्ज किया गया।

ओला के साथ बारिश से आलू और प्याज सहित सब्जी की फसल को नुकसान होगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश ने बताया कि आलू की फसल में 30 % तक नुकसान होगा। 16 तक साफ रहेगा मौसम कई जिलों में ओलावृष्टि, औरंगाबाद में 80 साल का टूट गया रिकॉर्ड

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *