बिहार के सभी सरकारी और PVT हॉस्पिटल को नीतीश ने किया हाई अलर्ट जारी, जनता भी रहे सावधान

हांगकांग फ्लूराज्य सरकार का एहतियाती कदम-टीकाकरण और जांच पर जोर, अलर्ट सूबे के अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश : देश में तेजी से पांव पसार रहे एच3एन2 वायरस (हांगकांग फ्लू) को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन सभी स्वास्थ्य संस्थानों को भेज दी गई है। इस वायरस का प्रभाव अधिक नहीं हो, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके तहत कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिलाया जाए ताकि वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। चूंकि हाल में होली का त्योहार था और उस दौरान बड़ी संख्या में बाहर से लोग बिहार आए थे, इसलिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच पर अधिक ध्यान देगा।

कोरोना जैसा ही लक्षण स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एच3एन2 वायरस के लक्षण कोरोना की तरह ही हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय लोगों से करने के लिए कहा गया है। बुखार व खांसी होने पर उनको अलग रहने व मास्क पहनने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि बिहार में कोरोना से बचाव के उपाय से जुड़ी गतिविधियों में तेजी लाई जाए।

थोड़ी सावधानी से कर सकते हैं बचाव

इन फ्लू से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने समेत कोविड जैसी सावधानियां बरतने की सलाह डॉक्टरों की ओर से दी जा रही है। वहीं, आईसीएमआर ने छींकने और खांसने के दौरान मुंह और नाक को ढंकने, आंखों और नाक को छूने से बचने और बुखार और शरीर में दर्द होने पर चिकित्सक की सलाह से उचित दवा लेने की सलाह दी है।

चुनौती एक दिन में 99 लोगों ने ही टीका लिया

रविवार को पूरे सूबे में मात्र 99 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लिया। इसमें पूर्वी चम्पारण में 91, पटना में चार, नालंदा में तीन तो पूर्णिया में एक लोगों ने टीका लिया। बाकी 34 जिले में एक भी लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है। विभाग की कोशिश होगी कि बचे हुए लोगों को दूसरा डोज अविलंब दिया जाए। साथ ही जिन लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है, वे कोरोना का बूस्टर डोज अवश्य लें। इससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत हो जाएगी। टीकाकरण में तेजी के लिए केंद्र से और टीकों की मांग होगी।

चिंता कोरोना टीकाकरण अभी धीमा

कार्यपालक निदेशक ने कहा कि अभी कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा काफी धीमा है। राज्य में अब तक सात करोड़ 34 लाख 81 हजार 564 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है। छह करोड़ 79 लाख तीन हजार 823 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या भी काफी कम है। अब तक मात्र एक करोड़ 58 लाख 81 हजार 427 लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *