बिहार के खगड़िया में हुआ जबरदस्त ब’म ध’माका, 12 लोग घायल, जांच में जुटी ATS, मची अफरातफरी

PATNA- बखरी बस स्टैंड के पास हुए कई ध/माकों से मची अफरातफरी, पटना से गई एटीएस की टीम, विस्फोटक विशेषज्ञ भी शामिल : खगड़िया नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक के बाद एक हुए कई ध/माके में 12 लोग घायल हो गए हैं। इनमें गंभीर रूप से घायल संजय सदा व कारेलाल सदा को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

उधर, ध/माके की जांच के लिए पटना से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम भी खगड़िया भेजी गई है। टीम में वि/स्फोटक के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।पीड़ित लोगों ने बताया कि स्थानीय निवासी सतीश कहीं से बोरा में कचरा चुनकर आया था। कचरे से भरे बोरे को जैसे ही घर के पास फेंका, वैसे ही ताबड़तोड़ ध/माके शुरू हो गए। इसमें आसपास रहे दर्जनभर लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अफरातफरी में यह भी पता नहीं चल पाया कि कितने ध/माके हुए। अनुमान है कि कचरे में ही बम था। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है। घटना की जगह को खाली करा दिया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *