आंधी-तूफान के कारण बिहार के खगरिया में भीषण हादसा, दूल्हा-दुल्हन की कार पेड़ से टकराई, हालत गंभीर

अब खगड़िया में हादसा:शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार पेड़ से टकराई, दोनों की हालत गंभीर : खगड़िया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित 5 किलोमीटर ढाला के पास NH-31 पर दूल्हा-दुल्हन की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी पर सवार नवविवाहित जोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायल दूल्हे की पहचान बेगूसराय जिले के वीरपुर निवासी कुणाल कुमार के रूप में की गई।

कुणाल भागलपुर जिले के थाना बिहपुर से शादी कर अपनी पत्नी और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ वापस घर लौट रहा था। इस दौरान तेज हवा और बारिश के कारण कार के चालक ने संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यास चक्रवाती तूफान के कारण पूरे बिहार में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण लोग कहीं आने-जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में कुणाल की गाड़ी तेज हवा और बारिश के कारण अनियंत्रित हो गई। इसके बाद एक पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी गड्ढे में पलट गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से दोनों को निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *