बिहार की बेटी-शाहीन बाग़ की दादी का ऐलान- गृहमंत्री CAA पर 1 इंच नहीं हटे तो हम भी नहीं हटेंगे

सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में धरना पर बैठकर दबंग दादी के नाम से चर्चित आसमा खातून शनिवार को हारूननगर सेक्टर वन स्थित धरनास्थल पर पहुंची। 38 दिनों से यहां सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ हजारों महिलाओं का धरना चल रहा है। हम भारत के लोग के बैनर तले चल रहे इस धरना में शनिवार काे दबंग दादी को सुनने के लिए दोपहर से ही महिलाओं की भीड़ जमा थी।

करीब चार बजे सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत अन्य धरनास्थलों को संबोधित करने पहुंचीं 95 साल की आसमा ने कहा- सीएए पर अगर गृह मंत्री अमित शाह एक इंच हटने को तैयार नहीं हैं तो हम भी आधा इंच नहीं हटेंगे। सीएए काला कानून है। यह केवल मुसलमानों की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश के आम अावाम की लड़ाई है। जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, एनपीआर को खत्म नहीं करती और एनआरसी के बारे में लिखित नहीं देती है, धरना जारी रहेगा। यह लंबी चलेगी।

आसमा मूल रूप से सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के रायपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके दो बेटे दिल्ली में शाहीनबाग इलाके में ही रहते हैं। शाहीनबाग में धरना से पहले वे बेटे के यहां गांव गई थीं। यूपी व जामिया विवि में इस काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने बर्बता से लाठीचार्ज किया था। उन्होंने इन दोनों घटनाओं को टीवी पर देखा। उसके बाद वह अपने आप पर काबू नहीं रख सकीं। बेटों को कहा कि चलो जंतर-मंतर और शाहीनबाग लेकर हम वहां जाएंगे। शाहीनबाग पहुंची तो इस बुजुर्ग महिला को देख सभी दंग रह गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *