अभी-अभी : बिहार की बेटी इशिता किशोर बनी ऑल इंडिया टॉपर, UPSC में लहराया परचम

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. पटना की बेटी इशिता किशोर ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बंद कर एक नया कीर्तिमान रचा है. ताजा अपडेट के अनुसार इशिता किशोर मूल रूप से पटना की रहने वाली है उनका ननिहाल गर्दनीबाग में है और दादी का घर पटना सिटी बताया जाता है.

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. उन्होंने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है. उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं. इशिता ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है.

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में ऑनर्स किया है. अपनी सफलता पर इशिता ने कहा कि वह क्वालिफाई करने को लेकर आश्वस्त थीं लेकिन मेरिट सूची में शीर्ष पर आना उनके लिए आश्चर्य की बात थी. उन्होंने कहा, “मैं भारतीय प्रशासन सेवा (आईएएस) में शामिल होकर

यूपीएससी सीएसई 2022 में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमेशा टॉपर रही हैं. इशिता का यूपीएससी में यह तीसरा अटेंप्ट हैं. उन्होंने तीसरी बारी में यह परीक्षा न सिर्फ पास की है, बल्कि पहला रैंक पाया है. उन्होंने ट्विट में कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे लिए वास्तव में क्या काम आया, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैंने जो करने की कोशिश की, वह मेरी मुख्य परीक्षाओं पर अभ्यास करने, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखने, अखबारों से नोट्स बनाने और उन्हें संशोधित करने का काम था. मुझे लगता है कि उन सभी ने मिलकर मदद की. मैंने परीक्षा पास की.”

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *