पिता के जाने के बाद मां ने दिया सहारा, UPSC में बिहार की बेटी बनी टॉपर, देशभर में मिला दूसरा स्थान

बक्सर की गरिमा ने डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक किया है। वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरी रैंक हासिल की। वह बक्सर के कपड़ा व्यवसायी स्व. मनोज कुमार लोहिया की पुत्री है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। रिजल्ट में बिहार की बेटियों ने परचम लहराया है। पहली और दूसरी रैंक प्राप्त करने वाली दोनों बेटियां बिहार की हैं। देश में पहला स्थान पटना की इशिता किशोर और दूसरा स्थान बक्सर की गरिमा लोहिया को मिला। इशिता का परिवार पहले पटना में ही रहता था। कुछ वर्ष पहले वे लोग नोयडा शिफ्ट हो गए।

गरिमा ने कहा कि मुझे गर्व है कि बक्सर जैसे शहर में रहकर मैंने ये सपना देखा. और आज मेरा ये सपना पूरा हुआ. 2020 से मैंने घर पर रहकर UPSC की तैयारी शुरू की थी. घर पर ही बुक्स और ऑनलाइन रिसोर्स से पढ़ाई की. कभी घर पर पढ़ाई करने में कोई दिक्कत होती थी तो इंटरनेट के जमाने में सब कुछ ऑनलाइन मिल जाता था. मेरा जब मन किया तब मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की लेकिन जब मन नहीं होता तो 2-3 घंटे ही पढ़ाई की है.”

गरिमा ने आगे कहा कि लोगों को अपना पढ़ाई का तरीका निकालना चाहिए. जहां उनको कंफर्टेबल लगे वहां पढ़ाई करनी चाहिए. चाहे वो घर हो या कोचिंग. रोज़ मेहनत करनी चाहिए. एक न एक दिन सफलता मिल ही जाती है.

UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को चुना गया है. इनमें 613 पुरुष और 320 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. UPSC की तरफ से जारी की गई लिस्ट में टॉप 3 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं. बिहार की ही रहने वाली इशिता किशोर ने परीक्षा में टॉप किया है. वो परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. हैदराबाद की उमा हरथी ने तीसरी रैंक हासिल की है.

UPSC की तरफ से परीक्षा के तीन स्टेजों के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है. तीन स्टेज हैं प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. साल 2022 की परीक्षा के लिए UPSC ने 1162 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी. इसमें 151 पोस्ट इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए थीं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *