बिहार की सड़कों पर गाड़ी चलाना हुआ महंगा, किसी भी रोड पर निकलिए हरेक 100 KM पर देना पड़ेगा टोल

पटना से प्रदेश मेंे हम किसी आेर 100 किमी भी जाएंगे तो देना पड़ेगा टोल : केन्द्र सरकार ने राजस्व उगाही के लिए बिहार से गुजरने वाले 7 वैसे नेशनल हाईवे को निजी क्षेत्र को सौंपने का फैसला लिया है जिस पर हम सबसे ज्यादा सफर करते हंै। इन सड़कों में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, पूर्णिया-दालकोला, कोटवा-मेहसी-मुजफ्फरपुर, खगड़िया-पूर्णिया,मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा, बाराचट्‌टी-गोरहर, मोकामा-मुंगेर हाईवे शामिल हैं। यानी आने वाले दिनों में हम यदि हम पटना से बिहार के किसी ओर 100 किमी से अधिक दूरी सफर करेंगे तो टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

ये वैसी सड़कें हैं जिनका निर्माण निजी एजेंसियों से बीओटी (बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांस्फर) मोड में कराया गया है। पीपीपी के तहत बनी इन अधिसंख्य सड़कों की रियायती (कनसेशन पीरियड) अवधि 2025- 2026 में खत्म हो रही है। ऐसे में केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अगले 20-25 साल के लिए निजी एजेंसियों को सौंप उनसे ही इन सड़कों का निर्माण और संचालन कराने की योजना बनायी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *