बिहार को मिला एक और राजधानी एक्स, भागलपुर-किऊल, जमालपुर-पटना में भी रुकेगी

भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का रास्‍ता हुआ साफ, किऊल, जमालपुर और पटना में भी रुकेगी : वित्तीय बजट पेश होने के साथ ही राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का मार्ग प्रशस्‍त हो गया है। यह ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल और पटना में भी रुकेगी। नई रैक मिलते ही अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलने लगेगी। साप्ताहिक भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, साप्ताहिक अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, साप्ताहिक जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित सप्ताह में दो दिन चलने वाली सूरत एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

वहीं भागलपुर के रास्ते चलनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तारीकरण पुरानी दिल्ली से पिंक सिटी जयपुर तक होगा। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खैतान के अनुसार रेलवे बोर्ड से इस ट्रेन के जयपुर तक विस्तारीकरण को मंजूरी एक साल पहले ही मिल चुकी है। पांच दिन पहले जेडआरयूसीसी के सदस्य अभिषेक जैन ने बरौनी से शाम 7:30 बजे अहमदाबाद तक चलने वाली ट्रेन का विस्तारीकरण कर भागलपुर से शाम 5:30 बजे चलाने का प्रस्ताव भी रेलमंत्री सहित पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को प्रस्ताव भेजा है।

पूर्व रेलवे सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार नई रैक मिलने के साथ ही भागलपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र का जयपुर तक विस्तारीकरण किया जाएगा। प्रिंसिपल चीफ आपरेशन की स्वीकृति मिलते ही अंग एक्सप्रेस, अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस की फेरी भी बढ़ाई जाएगी। सप्ताह में कौन ट्रेन कितने दिन चलेगी इसका निर्णय भी जल्द लिया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *