अभी-अभी : बिहार में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

पीएम मोदी ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी : जिस दिन का इंतजार था वह दिन आखिरकार आ ही गया. बिहार को पहला वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस का तोहफा मिला है. पीएम मोदी ने आज एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से होकर न्यू जलपाईगुड़ी के बीच किया जाएगा. अगर बिहार के नजरिए से देखें तो इस ट्रेन से सीमांचल के लोगों को अधिक लाभ होगा. बिहार से यह ट्रेन बारसोई से किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी.

यह ट्रेन तीन स्टेशन- बारसोई, मालदा और बोलपुर में रुकेगी. नीले और सफेद रंग की यह ट्रेन पहले ही पूर्वी रेलवे के लिलुआ लोको शेड में पहुंच गई है. आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन उत्तरी बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों और दुआर्स के साथ ही सिक्किम जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है. यह ट्रेन खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने-अपने गंतव्यों तक जाने से पहले सिलीगुड़ी में रात बिताना नहीं चाहते.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *