पटना-मुजफ्फरपुर-दरभंगा-बरौनी को मिला वंदे भारत एक्सप्रेस, 400 सेमी स्पीड गाड़िायों का किया ऐलान

PATNA-अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल भवन में पत्रकार को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के बुनियादी ढांचा के विकास के लिए पर्याप्त धन दिया है। रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय दो लाख 40 हजार करोड़ आवंटित किए हैं। एक लाख 40 हजार करोड़ बजटीय सहायता की व्यवस्था की गई है। इससे स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प किया जा सकेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के आम बजट से रेल यात्रियों को 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। स्वदेशी तकनीक व आधुनिक सुविधा से सुसज्जित वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से मुंबई, कोलकाता, भोपाल, पटना, भुवश्नेश्वर, चेन्नई आदि प्रमुख शहरों के बीच दौड़ेंगी। सूत्रों के अनुसार बिहार के अधिकांश स्टेशनों के यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर कर पाएंगे। इस ट्रैन को दिल्ली टू पटना, दिल्ली टू दरभंगा वाया मुजफ्फरपुर, दिल्ली टू गुवाहाटी वाया कटिहार—बरौनाी चलाने पर विचार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एक वस्तु, एक स्टेशन विकास योजना के जरिए रेलवे पहली बार लाखों युवाओं रोजगार मुहैया कराएगा। वहीं, उद्यमियों-व्यापारियों के व्यापार को पंख लगेंगे। अगले तीन सालों में यह 400 ट्रेनें चलाई जाएगी। अभी सिर्फ दो ऐसी ट्रेन ही संचालन में हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में सुप्रसिद्ध उत्पाद-माल को रेलवे के माध्य से बढ़ावा देने के लिए एक वस्तु, एक स्टेशन विकास योजना लागू की जाएगी। इसमें स्थानीय व्यवसाय-उत्पाद-माल और आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देने के लिए एक स्थान, एक उत्पाद योजना लागू की जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर ब्रांडेड उत्पादों-माल को बेचने के लिए बड़ी कंपनियों को रखा जाएगा। इसमें उत्पाद बेचने व रेल यात्रियों की हितों की रक्षा के नियम बनाए जाएंगे। इससे खरीददारी के बाद यात्री अपने को ठगा महसूस न करे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *