सच हुआ CM नीतीश का सपना, बाढ-नवीनगर बिजलीघर बनकर तैयार, बिहार को मिलेगी 859 मेगावाट बिजली

PATNA : बिहार में दो बिजली घरों से जल्द ही बिजली उत्पादन शुरू होगा। इसमें पहला औरंगाबाद के नवीनगर की दूसरी यूनिट तो दूसरा बाढ़ थर्मल पावर स्टेज- एक की पहली यूनिट है। नवीनगर में बिजली उत्पादन का सफल ट्रायल हो चुका है, जबकि बाढ़ स्टेज एक से उत्पादन का ट्रायल जल्द शुरू होगा।

660 मेगावाट की इन दोनों यूनिटों से बिहार को और 859 मेगावाट बिजली मिलेगी। इससे राज्य की बाजार पर निर्भरता कम हो जाएगी। औरंगाबाद के नवीनगर में 660 MEGAWAT को तीन युनिट है। पहली युनिटचालू है और इससे बिहार को 560 मेगावाट बिजली मिल रही है। दूसरी यूनिट से उत्पादन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। 72 घंटे तक यूनिट को पूरी क्षमता के साथ चला लिया गया है। केंद्र की मंजूरी मिलते ही 660 मेगावाट की दूसरी यूनिट से व्यवसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। बिहार को इससे 517 मेगावाट बिजली मिलेगी। इसी महीने इस यूनिट से व्यवसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।

इसके बाद एनटीपीसी नजवीनगर की तीसरी यूनिट पर काम शुरू करेगा। तीनों यूनिट को मिलाकर 1980 में से बिहार को 1678 मेगावाट. हुई बाढ़ स्टेज दो की 660 मेगावाट की बिजली मिलनी है। कहीं तत्कालीन रेल मंत्री व अभी बिहार के सीए नीतीश कुमार के प्रयास से बाढ़ में लगे बिजली घर से जल्द उत्पादन शुरू होगा। बाढ़ स्टेज एक में 660 मेगावाट की तीन यूनिट को अरसा पहले शुरू होना था लेकिन शुरू के वर्षो में रूस की कंपनी के दिवालिया होने के कारण बिजली घर को बनने में देर हुई। इसका नतीजा यह हुआ कि बाद में शुरू हुई बाढ स्टेज दो की 660 मेगावाट की दोनो यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया पर स्टेज एक पर काम ही जा रही रहा। अब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस यूनिट से बिहार को 342 मेगावाट बिजली मिलनी है। एनटीपीसी से बिहार को अभी 4283 मेगावाट बिजली मिल रही है। नई यूनिटों के आने से बिहार को 901 मेगावाट का कोटा और बढ जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *