मजदूर पलायन में नंबर वन है बिहार, किसी भी राज्य में चले जाइए बिहारी लेबर आपको आसानी से दिख जाए
पटना 1 मई 2023 : आज मजदूर दिवस है अर्थात लेबर डे. विश्व भर में आज मजदूर दिवस मनाया जाता है. बिहार के लोग अपने घर के आस-पास भी मेहनत मजदूरी करके पैसा कमाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल 4000000 से अधिक बिहारी मजदूर अन्य राज्यों में पलायन करके जाते हैं और मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं.
राजधानी पटना हो या भारत कि कोई अन्य राज्य और उसकी राजधानी. हर जगह आपको बिहारी लेबर आसानी से मिल जाएंगे. कोई रिक्शा चला रहा है तो कोई ठेला खींच रहा है. कोई छोला भटूरा बेच रहा है तो कोई गुपचुप बेच रहा है. कोई राजमिस्त्री बनकर काम कर रहा है तो कोई रोड निर्माण में अपना योगदान दे रहा है. कोई पंजाब हरियाणा में खेती करने गया है तो कोई रेलवे स्टेशन पर कुली बनकर मेहनत कर रहा है.

प्रभात खबर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार चाहे पंजाब हो या तमिलनाडु, दिल्ली-मुंबई, हरियाणा वहां की अर्थव्यवस्था में बिहारी मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान है. सर्विस सेक्टर हो या इंडस्ट्री कृषि हो या कोई अन्य क्षेत्र बिना बिहारी मजदूर के किसी का भी काम संभव नहीं है. अभी कुछ दिन पहले की बात है तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण के बाद तमिलनाडु सरकार ने कहा कि बिहारी मजदूर वापस नहीं लौट रहे हैं इस कारण उनके यहां 10 हजार करोड़ का घाटा हुआ है.
पंजाब के एक फैक्ट्री मालिक ने बताया कि कोरोना लॉकडॉन के दौरान जब बिहार के मजदूरों ने पंजाब से पलायन कर दिया तो वहां हम लोगों ने ऑडियो लेना बंद कर दिया क्योंकि हमारे यहां अधिकांश लेबर बिहार से आते हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार से हर साल 4000000 से अधिक लोग पलायन करते हैं और यहां आते हैं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं