अभी—अभी : बिहार की जनता पूर्ण लाकडाउन के पक्ष में, 58 परसेंट लोग कर रहे हैं समर्थन,

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार लाकडाउन पर कुछ भी फैसला लेने से ​पहले बिहार के हरेक डीएम और एसपी के साथ हाई लेवल की मीटिंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर बिहार की अधिकांश जनता लाकडाउन के समर्थन में अपना विचार रख रही है। न्यूज 18 द्वारा कराए गए सर्वे में 58 प्रतिशत लोग लाकडाउन के समर्थन में अपना वोट दिया है। वहीं विरोध में 31 परसेंट लोग खड़ें नजर आ रहे हैं। 10 परसेंट ऐसे भी लोग हो जो आंशिक लाकडाउन की बात कर रहे हैं।

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों ने न सिर्फ लोगों बल्कि सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक तरफ जहां अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं अब ऑक्सीजन की कमी ने मुसीबत खड़ी कर दी है. एनएमसीएच अस्पताल (Nalanda Medical College and Hospital) में ऑक्सीजन की लगातार कमी होने के कारण मरीजों की जान जाने की नौबत आ गई है. हालात इतने गंभीर हो गए है कि अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह (Dr. Vinod Kumar Singh) ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर खुद को एनएमसीएच के प्रभार से मुक्त करने की मांग की है.

नालंदा मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को जो चिट्ठी लिखी है उसमें कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्‍होंने चिट्ठी में स्पष्ट तौर पर लिखते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा NMCH में ऑक्सीजन के सप्लाई पर नियंत्रण किया जा रहा है और यहां की ऑक्सीजन को दूसरे अस्पतालों में भेज जा रहा है. विनोद कुमार सिंह ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण एक दर्जन मरीजों की जान कभी भी जा सकती है. इसके बाद जवाबदेही तय करते हुए आरोप गठित कर मुझ पर कार्रवाई की जा सकती है, इसलिए NMCH के अतिरिक्त प्रभार से खुद को मुक्त करने की मांग की है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *