बिहार के मधेपुरा वाले 5जी पानीपुरी वाले का कमाल, 4 घंटे में बेच लेते हैं 4000 गोलगप्पे

मधेपुरा 23 अप्रैल 2023 : कहते हैं कि एक बिहारी सब पर भारी होता है. बस उसे मौका मिलना चाहिए. मौका मिलने के बाद वह अपनी प्रतिभा अपने आप साबित कर देता है. चाहे वह क्रिकेट हो… चाहे वह यूपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा हो या चाहे गोलगप्पा बेचना क्यों ना हो. हर जगह उसने अपना झंडा बुलंद किया है. आज हम आपको बिहार के मधेपुरा वाले 5G पानीपुरी वाले की कहानी सुनाने जा रहे हैं. जनाब का दावा है कि 4 घंटे में वीर 4000 गोलगप्पे रोज बेच लेते हैं.

जदयू के एक नेता हैं नाम है निखिल मंडल. पहले प्रवक्ता हुआ करते थे. निखिल मंडल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल के बेटे हैं. विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. फेसबुक पर उन्होंने 5G पानीपुरी वाले के बारे में लिखा है कि… 4 घंटे में बेच लेते है 4 हजार गोलगप्पे, मधेपुरा में रामलखन जी ने अपने गोलगप्पे के स्टॉल का नाम इंटरनेट की स्पीड को देखते हुए ‘5G पानीपुरी’ रखा है।इनकी कहानी जब मैंने न्यूज़ में पढ़ा तो मैं भी आज खाने पहुंच गया गोलगप्पा। वाक़ई लाजवाब, कुछ अलग टेस्ट है इनके गोलगप्पे का।

दरअसल जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर 56 गोलगप्पा का स्टॉल हर दिन शाम के 4:30 बजे लगता है. स्टॉल के मालिक राम लखन ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते कुछ सालों से वो मधेपुरा में गोलगप्पा बेचता है. पहले वो टोला-मोहल्लों में घूम-घूमकर गोलगप्पा बेचने का काम करता था. लेकिन समय के साथ उसने इंटरनेट की तरह खुद को अपडेट किया और शहर के कॉलेज चौक पर 56 पानीपुरी वाले नाम से एक ठेला लगाना शुरू किया, रामलखन ने बताया कि गोलगप्पे के लिए वो खुद से गुप्त फार्मूले वाला मसाला तैयार करता है, जिसे वह पानीपूरी में मिलाकर बनाता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *