12 March 2025

बिहार के मधुबनी के चार की मौत, कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाते समय हुआ हादसा, कई घायल

PATNA : मिथिला के यात्रियों से भरा एक टैम्पू ट्रैवलर आज सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से प्रयागराज जाते समय उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में मधुबनी जिले के हरिपुर मजराही टोला निवासी विमल चंद्र झा समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज फतेहपुर सदर अस्पताल और कानपुर अस्पताल में चल रहा है। घटना में शामिल वाहन में मेरे मित्र अजय चंद्र झा के छोटे भाई अनूप झा, मझराही निवासी अनूप की पत्नी और मां सवार थे, जो महादेव की कृपा से खतरे से बाहर हैं।

Hero Image

ताजा अपडेट के अनुसार बताया जाता है कि कुछ लोग नई दिल्ली से ट्रैवल मिनी बस बुक कर कुंभ स्नान के लिए विदा हुए थे. आज सुबह अर्थात बुधवार को सुबह 4:00 बजे इसी दौरान हादसा होता है. मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार यह हादसा कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास हुई है. बस ट्रेलर के पीछे टकराई और फस गई.

बस चालक का नाम विवेक सिंह बताया जाता है जो की नई दिल्ली की जुहानीपुर खजानी नगर का रहने वाला है. इसके अतिरिक्त दरभंगा मधुबनी के विमल चंद्र झा पिता ज्ञान चंद्र झा 52 साल, दिगंबर झा पिता जलेश्वर झा उम्र 60 साल, प्रेमकांत झा पुत्र दक्कन झा उम्र 55 साल इन सब की मौके पर ही मौत हो गई है.

जबकि मीरा देवी पत्नी जगन्नाथ, रीता देवी पत्नी सतीश, जयनाथ झा पुत्र बुद्धिलाल, सतीश मिश्रा पुत्र जयकांत, बिना देवी पत्नी प्रेमकांत झा, जय लक्ष्मी पत्नी विष्णुकांत व वंदना झा पत्नी अनूप कुमार घायल हुई हैं। इस सभी को पीएचसी गोपालगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *