बिहार के 28 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी, जम कर होगी बारिश और ओलावृष्टि

राज्य में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं। साथ ही बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा तक ट्रफ रेखा गुजर रही है। इसके प्रभाव से पटना, गया, नवादा, नालंदा सहित बिहार के 28 जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण,
सारण, छपरा सहित १0 जिलों में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने गया, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, बांका, जमुई में स्थानों पर 40 से 50 क्रिमी की रफ्तार हबाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

फरवरी जैसा होगा मौसम

बारिश और तेज हवाओं की बजह से सभी जिलों में तापमान में पांच डिग्री
तक गिरावट होने के आसार हैं। दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच की संभावना है । सुबह और देर रात मौसम सर्द रहेगा। पांच दिन
बाद फिर से तापमान में वृद्धि होगी।मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी आशंका है। इसका असर राज्य के अन्य हिस्सों में भी दिखायी देगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *