बिहार में नहीं मिल रहा सरकारी टीचर की नौकरी करने वाला शिक्षित युवक, 47906 पद रह गया खाली

शिक्षक नियोजन : 2 चरण में 85920 पदों की काउंसिलिंग, 47906 खाली ही रह गए, प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति: 38014 अभ्यर्थियों का हुआ चयन : प्राथमिक शिक्षक में 90762 शिक्षकों की बहाली के लिए दो चरणों 85920 पदों काउंसिलिंग में 47907 पद खाली रह गए।

दो चरणों में मात्र 38014 अभ्यार्थी चयनित हो सके हैं। कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य विषय में 47742 पदों में 23528 पद रिक्त रह गए, जबकि 24214 अभ्यर्थी मिले। गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी।

कक्षा 6 से 8 तक में 23206 रिक्त पदों में 11728 अभ्यर्थी मिले, 11478 पद रिक्त रह गए। विभाग शुक्रवार को इसकी समीक्षा करेगा। इसके बाद तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए तिथि तय हो सकती है। सीट खाली रहने की मुख्य वजह यह थी कि एक अभ्यर्थी ने कई जगह से आवेदन किया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *