बिहर में अब एक सेकेंड के लिए भी नहीं कटेगी बिजली, अधिकारियों की जाएगी नौकरी, सरकारी आदेश जारी

PATNA : बिजली गुल होने पर उसे ठीक करने में अधिक समय लगे तो कार्यपालक अभियंताओं पर सीधे कार्रवाई होगी। गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है। पटना के शहरी क्षेत्र पेसू में दो कार्यपालक अभियंताओं का तबादला कर कंपनी ने राज्यभर के बिजली इंजीनियरों को दो टूक संदेश दिया है कि वह उपभोक्ताओं को किसी भी हाल में बिजली से वंचित ना करें। दरअसल, गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही पटना सहित पूरे बिहार में बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गई है।

कंपनी के दावों के बावजूद फ्यूज कॉल का उड़ना, गली मोहल्लों के तार का टूटना, ट्रांसफॉर्मर की खराबी से लेकर अन्य तकनीकी खराबी सामने आ रही है। वैसे कहने को कंपनी मरम्मत के नाम पर हर साल गर्मी के पहले शेड्यूल या बिना शेड्यूल के भी लोड शैडिंग करती रही है, लेकिन मरम्मत नाकाफी साबित हो रही है। दूरदराज इलाकों की कौन कहे राजधानी में भी दर्जनों मोहल्ले के लोग हर दिन बिजली के आने-जाने से परेशान हैं। शुक्रवार की रात में भी बिड़ला कॉलोनी, एनएमसी का इलाका, कदमकुआं, कंकड़बाग के कई मोहल्ले में बिजली आती-जाती रही।

शिकायतों के बाद ही सीएमडी प्रत्यय अमृत बीते दिनों खुद बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। पाया गया कि पटना के दो इलाके में ढाई सौ से अधिक फ्यूज कॉल की समस्या को दुरुस्त करने में इंजीनियरों ने अधिक समय लगाया। कंपनी ने इसे इंजीनियरों की लापरवाही माना। अब तक आमतौर पर इस तरह की शिकायतों पर जूनियर या असिस्टेंट इंजीनियर तक कार्रवाई होती रहती थी, लेकिन दो कार्यपालक अभियंता का तबादला कर कंपनी ने चेतावनी दी है कि कोई किसी भी पद पर रहे, लापरवाही हुई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

कंपनी अधिकारियों के अनुसार पटना सहित पूरे बिहार में बिजली व्यवस्था पर पैनी नजर नजर रखी जा रही है। फ्यूज कॉल के अलावा टोल फ्री नंबर 1912 पर मिल रही शिकायतों का मुख्यालय से हर दिन लेखा जोखा हो रहा है। किसी भी इलाके में शिकायत और उसके निपटारे में अधिक समय लगे तो वैसे इंजीनियरों को चिह्नित कर कंपनी उनका तबादला या उससे आगे की भी कार्रवाई करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *