10 फरवरी को फिर होगी बारिश, बिहार के 14 जिलों में अलर्ट जारी, 2 दिन तक शीतलहर चलेगी

PATNA- सर्दी बढ़ने का अनुमान 2 दिन तक शीतलहर चलेगी, 10 को 14 जिलों में बारिश के आसार : बिहार, यूपी व पंजाब सहित उत्तर भारत के अनेक भाग में अगले एक से दो दिनों तक शीतलहर चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अगले दो दिन बहुत सर्द हवाएं चल सकती हैं। बिहार में भी सोमवार को शीत लहर का अनुमान है। 10 फरवरी को पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बक्सर, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। रविवार को औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, सीवान के जीरादेई, अररिया के फारबिसगंज व मोतिहारी जम्मू से भी ठंडा रहा। जूम्मू का न्यूनतम पारा 8.5 तो पटना का 9 डिग्री रहा।

3 दिन पहले ही मिलेगी मौसम में बदलाव की जानकारी
मौसम की अनिश्चितता अब किसानों की परेशानी नहीं बनेगी। समय रहते मौसम की जानकारी उन्हें मिल जाएगी और उसके अनुसार फसल को होने वाले नुकसान से बचाने का उपाय वे कर सकेंगे। इसके लिए वैज्ञानिक सलाह भी उन्हें दी जाएगी। इसके लिए मेघदूत योजना के तहत राज्य में टेलीमेट्रिक आधारित रेनगेज तथा वेदर स्टेशन की स्थापना की गयी है। साथ ही तीन जिलों में इसका पूरा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। वहां सूचनाएं एकत्रित कर विश्लेषण किया जाएगा। ऐसे जिलों का चयन किया गया है, जिससे ज्यादा इलाके कवर हो सकें।

कृषि क्षेत्र में मौसम में होने वाले परिर्वतन के पूर्वानुमान के लिए नालंदा, सुपौल और पूर्वी चंपारण में टेलीमेट्रिक आधारित हाइड्रो मेट्रोलॉजिकल नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इन स्टेशन से सूचनाओं का विश्लेषण कर कृषि क्षेत्र में मौसम में बदलाव की समय रहते सूचना प्राप्त की जायेगी। उसी आधार पर वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी सलाह-चेतावनी किसानों के लिए सहायक साबित होगी। राज्य सरकार ने मेघदूत योजना की शुरुआत की है। इसके तहत टेलीमेट्रिक आधारित रेनगेज तथा वेदर स्टेशन की स्थापना की गयी है। संबंधित कार्यों के लिए राशि की स्वीकृति दे दी गई है। इस योजना पर बीस करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जानी है।

पहले मौसम से संबंधित आंकड़ों को इकट्ठा करने की मैनुअल व्यवस्था थी। अब इस तकनीक आधारित सूचना प्रणाली के जरिये आंकड़ा और मौसम से संबंधित फोटो पहुंच सकेगा। जिसके विश्लेषण के आधार पर सटीक आकलन किया जा सकेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *