बिहार में टर्फ रेखा के कारण बन रहा आंधी—तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने क​हा 15 तक होगी बारिश

15 अगस्त तक राज्यभर में बारिश हाेने की संभावना : बिहार में टर्फ रेखा गुजरने के साथ ही साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही नमी बिहार में प्रवेश कर रही है। इसकी वजह से 15 अगस्त तक बिहार के अधिकांश हिस्से में 7 से 43 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है। पटना, गया, शेखपुरा सहित 26 जिलों में तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश होने के आसार हैं।

बुधवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप, उमसभरी गर्मी के बाद बारिश का सिस्टम सक्रिय हो रहा है। ये स्थिति पिछले चार दिनों से बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 14 जिलों में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक नमी, धूप के बाद आर्द्रता बढ़ रही है। जिससे उमसभरी गर्मी का एहसास हो रहा है। इस दौरान उष्मा आसमान की तरफ शिफ्ट हो रही है। काफी ऊंचाई पर जाने के बाद वे वाष्प में बदल जा रही है। और कपासी बादलों का निर्माण हो रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *