306 दिनों बाद आज से खुलेंगे स्कूल, 50% स्कूल बसें नहीं चलेंगी, जब अभिभावक सहमत तभी आएंगे बच्चे

सोमवार से स्कूल खुलने हैं। इसके लिए रविवार को तैयारी की गई। बाल्डविन एकेडमी में सामाजिक दूरी के साथ बच्चों की इंट्री के लिए गोला बनाया गया है।अभी 9वीं से 12वीं तक की 8 बजे के बाद से चलेंगी कक्षाएं, जो बच्चे नहीं आएंगे उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई…प्रार्थना सभा, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, स्कूल से बाहर पिकनिक नहीं..कोरोनाकाल में 306 दिनों से बंद राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों में 50% विद्यार्थियों की हाजिरी के साथ सोमवार से कक्षाएं शुरू होंगी। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में पहले रोज एक तिहाई बच्चे मार्गदर्शन के लिए आ रहे थे। अब नियमित कक्षाएं चलेंगी। शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के आधार पर स्कूल व कोचिंग खोलने की तैयारी है। अभिभावक की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल आना है।

घर से भी कर सकते हैं पढ़ाई
कोई विद्यार्थी घर से ही पढ़ाई करना चाहे, तो उसे स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं करना है। विद्यार्थियों और शिक्षकों का नियमित स्वास्थ्य जांच भी कराना है। विद्यार्थियों का थर्मामीटर से तापमान भी मापना है। मास्क लगा कर आना अनिवार्य है।

पटना के प्रमुख स्कूलों में कहीं परीक्षा तो कहीं क्लास
10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए डॉन बॉस्को में प्री बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। सुबह 9:30 बजे रिपोर्ट करनी होगी।12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा नॉट्रेडम एकेडमी में सुबह 10 बजे से होगी। अभी यहां ऑनलाइन क्लास हाेगी।9वीं से 12वीं तक के 50% बच्चों को सेंट माइकल हाईस्कूल में क्लास करने के लिए बुलाया गया है।50% स्कूलों ने अभी बसें चलाने से इनकार किया है। इससे बच्चों को निजी वाहनों से आना पड़ेगा।

हाईकोर्ट: ई-पास से ही वकीलों को कोर्ट रूम में प्रवेश, आज से फिजिकल सुनवाई
हाईकोर्ट में सोमवार से सीमित फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। ई-पास के जरिए ही वकीलों को कोर्ट रूम में प्रवेश दिया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना सबके लिए अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। वकीलों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी और सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा। सुनवाई को लेकर तीन अधिवक्ता संघों की बैठक भी हुई।

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मार्च में बंद हुए स्कूल सोमवार से खुलेंगे। रविवार को डीईओ ज्योति कुमार ने स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। तय किया गया कि बिना मास्क के किसी को भी स्कूल में इंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही सर्दी-खांसी, बुखार वालों के स्कूल आने पर भी रोक लगाई गई है।

एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स बिहार के अध्यक्ष डॉ. सीबी सिंह और महासचिव डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि अभी 9 से 12वीं तक की ही कक्षाएं चलेंगी। प्रत्येक कक्षा के केवल 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही एक दिन बुलाए जाएंगे। शेष 50 प्रतिशत अगले दिन आएंगे। आधे विद्यार्थियों का निर्णय कक्षा को दो सम-भागों में रोल नंबर द्वारा विभाजन से अथवा सम और विषम संख्या के अनुरूप होगा, यह निर्णय विद्यालय प्रधान के ऊपर है। जिस दिन विद्यार्थी को विद्यालय आने का क्रम नहीं है, उस दिन उसे एक या दो पीरियड ऑनलाइन शिक्षा का भी लाभ दिया जा सकता है।

कक्षाएं सुबह 8 बजे के बाद ही आयोजित होंगी। प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक या क्रीड़ा कार्यक्रम अभी नहीं होंगे। बच्चों को विद्यालय से बाहर ले जाकर किसी भी तरह के पिकनिक आदि के आयोजन की अनुमति भी नहीं दी गई है। स्कूल कोविड केयर कमेटियों का गठन करेंगे ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की संभावना न रहे। यदि विद्यालय आने के पश्चात बच्चे में बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे कक्षा से अलग कर प्रारंभिक चिकित्सा प्रदान की जाएगी और अभिभावक को बच्चे को अपने साथ ले जाने की सूचना दी जाएगी।

रविवार या छ़ुट्टी में कक्षा लेने पर अभिभावकों की सहमति जरूरी
अगर कोई स्कूल छुट्टी के दिन पढ़ाई या परीक्षा आयोजित करना चाहता है, तो अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। विद्यालय प्रधान काे सुनिश्चित करना हाेगा कि विद्यालय का प्रत्येक भाग पूरी तरह सेनेटाइज किया जा चुका है और कक्षाओं व स्टाफ रूम के साथ-साथ प्रवेशद्वार, स्वागतकक्ष, सभी रास्तों, साइकिल स्टैंड, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, शौचालयों, खेल मैदान आदि को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जा रहा है।

बसों में चढ़ने से पहले और स्कूल में इंट्री के वक्त थर्मल स्क्रीनिंग
बच्चों के लाने और ले जाने के लिए स्कूल बसें चलेंगी। बसों में चढ़ने से पहले अथवा विद्यालय में प्रवेश के समय बच्चों और शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हथेलियां सेनेटाइज की जाएंगी। स्कूल में एक्स्ट्रा मास्क भी रखना होगा। अभिभावक या अन्य आगंतुक भी बिना मास्क के विद्यालय में प्रवेश नहीं करेंगे। स्कूल में कुछ चिह्नित स्थानों पर सेनेटाइजर रखा रहेगा। शौचालयों को कम से कम दो बार सेनेटाइज किया जाएगा।

बच्चों के आपस में लंच या पानी को शेयर करने पर रहेगी रोक स्कूलों को कहा गया है कि बसों में विद्यार्थियों को परस्पर बातचीत करने से रोका जाए और सीट-शेयरिंग की अनुमति न हो। एक सीट पर एक ही विद्यार्थी अथवा टीचर बैठे और मास्क हटाना प्रतिबंधित रहे। कक्षाओं, पुस्तकालयों तथा प्रयोगशालाओं में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। लंच ब्रेक में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। लंच या वाटर शेयरिंग की अनुमति नहीं होगी।

डॉन बॉस्को एकेडमी में 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा, सेंट माइकल में चलेंगी कक्षाएं
डॉन बॉस्को एकेडमी में 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए प्री बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। सेंट माइकल हाईस्कूल में कक्षाएं चलेंगी। डॉन बॉस्को में सोमवार को 10वीं की हिंदी और 12वीं की मैथ्स व बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी। छात्रों को सुबह 9:30 बजे रिपोर्ट करनी होगी। मास्क, ग्लव्स, टिफिन और पानी की बोतल लेकर आना होगा। अन्य मिशनरी स्कूलों ने भी बच्चों को यही निर्देश भेजा है। नॉट्रेडम एकेडमी में 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी। फिलहाल इस स्कूल में ऑफलाइन क्लासेस नहीं होंगी।

ऑनलाइन क्लास हाेगी। स्कूल बसें भी नहीं चलेंगी। सेंट माइकल हाईस्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया गया है। रोल नंबर वाइज आधे बच्चों को एक दिन और आधे को दूसरे दिन बुलाया गया है। स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेगा। स्कूल में एक हफ्ते के बाद ही प्री बोर्ड की तिथि तय होगी।

स्कूल बसें चलेंगी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाईस्कूल में 5 जनवरी से प्री बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। 10वीं और 12वीं के बच्चों को ही बुलाया गया है। फिलहाल 9वीं के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है। स्कूल बसें अभी नहीं चलेंगी। क्लास शुरू होने के बाद ही चलेंगी।

सेंट कैरेंस हाईस्कूल कल से खुलेगा
सेंट कैरेंस हाईस्कूल गोला रोड में 9वीं से 12वीं की कक्षाएं 5 जनवरी से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी। पहले दिन 9वीं और 10वीं के 1 से 25 तक रोल नंबर तक, वहीं 11वीं और 12वीं के 1 से 30 रोल नंबर के बच्चे आएंगे। अगले दिन आगे रोल नंबर के बच्चे आएंगे।

पीयू और पीपीयू के कॉलेजों में स्नातक पार्ट 3 की ही कक्षाएं
296 दिन बाद सोमवार से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो रही हैं। पटना विश्वविद्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अभी स्नातक पार्ट-3 के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा और उसमें भी आधे छात्राें की ही पढ़ाई होगी। शेष आधे विद्यार्थियों को वही टॉपिक अगले दिन पढ़ाया जाएगा।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में भी पहले स्नातक पार्ट 3 की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि कक्षा के 50 फीसदी विद्यार्थी ही एक साथ कक्षा में शामिल हो सकेंगे। शेष 50 फीसदी विद्यार्थी दूसरे दिन की कक्षा में शामिल होंगे। इससे पहले सभी कक्षाओं के फर्नीचर के साथ स्टेशनरी, लैब इक्विपमेंट आदि को भी सेनेटाइज किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *