अभी-अभी : आज दिन भर खराब रहेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ-साथ बिहार में अलर्ट जारी

यास का असर : बिहार में तेज हवा के साथ भारी बारिश, तबाही से चार की मौतें : चक्रवाती तूफान यास का बिहार में असर साफ दिख रहा है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। बिहार में यास के प्रभाव के कारण गुरुवार को उड़ानें और रेल यातायात के प्रभावित हुआ। कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। वहीं, घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

चार की मौत : तेज हवा के कारण विभिन्न जगहों पर पेड़ गिरने या पेड़ से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं वज्रपात से एक की जान चली गई। वैशाली के जंदाहा के महिसौर में ताड़ का पेड़ गिरने से 10 वर्षीय बालक की जान चली गई। दूसरी तरफ बांका के अमरपुर के लौगांय में सूखे ताड़ का पेड़ गिरने से छह वर्षीय साक्षी कुमारी की मौत हो गई। इधर गया के गुरुआ में ताड़ के पेड़ से गिरकर 25 साल के युवक की मौत हो गई। वहीं वजीरगंज के पुनावां में 50 वर्ष से अधिक का पुराना पीपल का पेड़ गिरा और दो लोगों की छत को नुकसान पहुंचा है। शेखपुरा जिले में ठनका से एक की मौत हो गई।

पटना एयरपोर्ट आज सुबह नौ बजे तक बंद

तूफान यास के कारण पटना एयरपोर्ट को 14 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। गुरुवार रात पौने सात बजे अचानक दृश्यता कम होने की वजह से पहले इसे रात 10 बजे तक के लिए बंद किया गया। फिर रात पौने 10 बजे फिर से रनवे पर दृश्यता की जांच के बाद मौसम विभाग से बारिश के मिले इनपुट के बाद रनवे को यात्री विमानों के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया। इस कारण चार विमानों को रद्द करना पड़ा।

उधर दरभंगा एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी। इस कारण मुंबई से आ रहे स्पाइसजेट के विमान (एसजी 944) को वाराणसी डायवर्ट किया गया। इसमें एक बच्चा सहित 105 यात्री सवार थे। दरभंगा एयरपोर्ट के ऊपर कई बार चक्कर काटने के बाद जब ईंधन समाप्त होने लगा तो उसे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *