राशन कार्ड बनाने में नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी, घर बैठे-बैठे होगा सारा काम, परेशानी खत्म
PATNA- घर बैठे आवेदन कर सकते हैं : एसडीओ- राशन कार्ड के लिए अब बिचौलियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिसको लेकर बिहार सरकार द्वारा बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब बिहार के नागरिक साल में किसी भी दिन अपना राशन कार्ड के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रणाली को पूरी तरह से ओपन कर दिया गया है।
नयी प्रक्रिया के अंतर्गत अब राशन कार्ड ठीक वैसे बनेगा जैसे वोटर आईडी कार्ड बनता है। इस संबंध मे MADHUBANI सदर एसडीएम अश्वनी कुमार ने फ़ोन पर बताया कि पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए बिचौलियों के चक्कर काटने पड़ते थे। जिसमें लोगों के समय व आर्थिक शोषण हो रहा थे। अब किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना होगा। बल्कि ज़रूरतमन्द लोग अब राशन कार्ड के लिए किसी भी सीएससी सेंटर या साइबर सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जिसके लिए आवेदक को आधार कार्ड, अवसीय प्रमाण मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद ही राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। एडीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुये बताया कि फर्जी या गलत सूचना के आधार पर किसी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिनके परिवार मे पहले से राशनकार्ड है पक्का मकान या वाहन है उनका आवेदन जांच के बाद रद्ध कर दिया जाएगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं