अभी-अभी : बिहार में बदला मौसम, सुबह के समय दिख रहा रात का नजारा, झमाझम बारिश शुरू, अलर्ट जारी

अभी—अभी : बिहार में बदला मौसम, सुबह के समय दिख रहा रात का नजारा, झमाझम बारिश शुरू : अभी अभी राजधानी पटना सहित ​पूरे बिहार का मौसम अचानक से बदल सा गया है। सुबह सात बजे रात सा अं​धेरा पसर गया है। ​तेज हवाओं के साथ साथ जोर जोर से बिजलौका चमक रही है। दरभंगा मधुबनी सहित अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश होने की खबर आ रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया ग्रीन अलर्ट, कलगरज के साथ मध्यम बारिश हाेने की संभावना : बिहार के विभिन्न हिस्सों में एक साथ तीन चक्रवाती हवाओं के साथ ही ट्रफ लाइन सिस्टम बना हुआ है। इसकी वजह से बिहार के पूर्वी और पश्चिम हिस्से में तेज हवाओं के साथ ही आंधी और मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिणी हिस्से में तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान जिन स्थानों पर बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं की वजह से रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए सीवान, छपरा, पूर्णिया, गोपालगंज, दूसरा बिहार-झारखंड से होते हुए मध्य प्रदेश और तीसरा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और अाेडिशा तक बना हुआ है। इसके साथ ही ट्रफ रेखा पंजाब से होते हुए बिहार, झारखंड, असम के ऊपरी हिस्से से गुजर रही है। इसकी वजह से बिहार के सभी हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही वज्रपात, मेघ गर्जन और हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं पटना में 10 मई को गरज के साथ ही मध्यम बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है।

उत्तरी हिस्से में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम और उत्तरी यूपी में पिछले 6 दिनों से हल्की और मध्यम बारिश के साथ ही धूलभरी आंधी चल रही है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार के तटवर्ती हिस्सों में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती हवाओं के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके असर से बिहार के दक्षिण हिस्से पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा में तेज हवाओं के साथ ही बादल छाए हुए हैं, वहीं पूर्वी-पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा सहित पूर्वी हिस्सों में हल्की और मध्य दर्जे की बारिश हो रही है। पटना में शनिवार को मौसम शुष्क रहा। इस दौरान आसमान पर हल्के बादल छाए रहे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *