बिहार में बदला मौसम, सुबह-सुबह छाया रहा कोहरा, 7 जिलों में बारिश हाेगी, गर्मी से राहत रहेगी

तीन दिन तक सामान्य रहेगा माैसम, गर्मी से मिलेगी राहत, उसके बाद बढ़ेगा पारा : पूर्वी और पछुआ हवाओं के प्रभाव से अगले तीन दिन तक राज्य के सात जिलों में हल्की बारिश हाेगी और छह जिलों में कोहरा छाएगा। इससे राज्य के सभी हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा। गर्मी से राहत रहेगी। उसके बाद दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी। लेकिन, रात का तापमान स्थिर रहेगा। पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, अररिया अाैर सहरसा में हल्की बारिश के आसार हैं। पटना में हल्के बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में तीन तरह के मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। बक्सर, भोजपुर, रोहतास सहित छह जिलों में नमी और शुष्क हवाओं का पिछले चार दिनों से मिलन क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से कोहरा छाया हुआ है। पटना में रविवार को 10 बजे तक हल्के बादल छाए हुए थे। अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *