अभी-अभी : झमाझम बारिश शुरू, बिहार में बदला मौसम, जमकर गिरे ओले-पत्थर

बिहार में बदला मौसम, रोहतास में गिरे ओले:पटना समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी, लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे फोटो-वीडियो : बिहार में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा ने मौसम बदल दिया है। राजधानी पटना समेत दक्षिणी बिहार के कई जिलों में दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए हैं। पटना के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। रोहतास में बारिश के पहले ओले गिरे। इसके अलावा नवादा समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों में जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। कहा गया है कि अगले दो दिनों तक राज्य में हवा का प्रभाव देखने को मिलेगा।


48 घंटे तक दिखेगा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य भर में समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर ऊपर तक दक्षिण पूर्वी एवं 1.5 किलो मीटर ऊपर तक उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह देखने को मिल रहा है। वही एक ट्रफ रेखा मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण पूर्व बिहार तक गुजर रही है, जो समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर पर स्थित है। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का आगमन राज्य के पूर्वी एवं मध्य भागों में देखा जा रहा है।

इसकी सक्रियता राज्य में और बढ़ सकती है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। इसके बाद नमी युक्त हवा की सक्रियता बढ़ने के कारण 24 और 25 फरवरी को पूर्वी एवं मध्य भाग के अलग अलग स्थानों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।

रात में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे के दौरान रात में मध्यम स्तर के बादल छाए रहेंगे। हवा का प्रवाह भी 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक होगा। रात में मध्यम स्तर के बादल भी छाए रहने के साथ नमी व ट्रफ रेखा के प्रभाव के बाद मौसम में बदलाव दिखाई पड़ेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान रात के तापमान में दो से 4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।

रोहतास में बारिश से पहले हुई ओले गिरे, सड़कें पटी

रोहतास जिले के कई हिस्सों में गुरुवार दोपहर एक बजे ओले गिरे। 5 मिनट तक लगातार ओले गिरने से जिले के कई हिस्से पट गए। उसके बाद बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर हो रही है। बता दें कि सुबह से मौसम में बदलाव दिख रहा था। छिटपुट बादल थे, परंतु दोपहर 12 बजे घने बादलों की वजह से अंधेरा छाने लगा। एक बजे के आसपास पहले ओले गिरना शुरू हुए फिर बारिश शुरू हो गई। सासाराम प्रखंड, शिवसागर, चेनारी प्रखंड के बड़े इलाके में ओले गिरे हैं। ओले गिरने के बाद लोग लगातार इसके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। कई सड़कें ओलों से पटी दिख रही हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *