होली और शब-ए-बरात पर बिहार में नहीं बजेगा डीजे, कानून तोड़ने वालों को जाना होगा जेल, आदेश जारी

DARBHANGA ; होली और शब-ए-बारात पर बिना अनुमति के कहीं नहीं बजाया जाएगा डीजे : डीएम = होली एवं शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम में जूट गया है। दोनों त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर फुलप्रूफ तैयारी की है। शुक्रवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को विधि-व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं, 17 से 19 मार्च तक जिले के प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती का आदेश दिया। साथ ही गश्ती दल का गठन करके गश्ती बढ़ाने को कहा। बिना अनुमति के डीजे एवं लाउडस्पीकर पर रोक को पूरी तरह लागू कराने को कहा। साथ ही आदेश प्राप्त करने वालों का भी मानक एवं निर्धारित वॉल्यूम चेक करने का निर्देश दिया।

किसी भी डीजे पर द्विअर्थी या अश्लील गाना बजाने वालों की सूची तैयार करने को कहा गया है। इतना ही नहीं अनुमति प्राप्त डीजे वालों से बजाए जाने वाले गानों की सूची देने काे कहा गया है। इस दौरान शराब एवं शराबी दोनों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। सभी थाना प्रतिदिन ब्रेथ एनेलाइजर का प्रयोग करेंगे। सीओ और थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की सूची बनाकर उन स्थलों का लगातार गश्ती करेंगे। पूर्व में धार्मिक मुद्दो को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई हो वहां विशेष चौकसी की बात कही गई है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक कीकरके जिला बदर करने को कहा गया है। त्योहारों के बीच मिठाइयों की दुकानों पर नकली मिठाइयों की बिक्री पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

इसके लिए फूड इंस्पेक्टर मिठाई एवं खाने-पीने की दुकानों में खाद्य वस्तुओं की जांच करेंगे। होली से पहले थानों में चौकीदारों की परेड और शांति समिति की बैठक थाना एवं अनुमंडल स्तर पर करने का निर्देश दिया। जहां तनाव उत्पन्न होने की संभावना हो वहां पंचायत स्तर पर भी शांति समिति की बैठक करके तनाव को दूर करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अग्निशमन पदाधिकारी को एक्टिव मोड में रहने काे कहा गया है। बैठक में प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद, एसडीओ सदर स्पर्श गुप्ता, एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम सिंह, जन सम्पर्क उप निदेशक नागेन्द्र कुमार गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मो. सादूल हसन, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *