बिहार में शुरू हुआ काला आलू की खेती, 1 किलो की कीमत है ₹500, मालामाल हो रहे किसान

500 रुपये किलो आलू! बिहार के किसान ने उगाया ये महंगा ब्लैक पोटैटो : क्या आपने काला आलू का नाम सुना है. नहीं सुना है. आइए हम आपको आज इसके बारे में बताते हैं. कहने के लिए यह आलू है. सब्जी बनाकर इसे खाया जाता है. इसकी कीमत एक केजी बराबर ₹500. आसान भाषा में कहा जाए तो 1 किलो की कीमत ₹500 है. चौक गए ना दाम सुनकर आप भी. ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के गया में अब काला आलू की खेती शुरू हो चुकी है. इसे उगाने वाले किसानों का कहना है कि कीमत के हिसाब से यह हम लोगों के लिए फायदेमंद सौदा है. आइए बीपीएल में बताते हैं आपको पूरी खबर.

बिहार के एक किसान ने कमाल कर दिया है. इस किसान को कुछ न कुछ नया करने की ललक रहती है. यूट्यूब देखते थे. वहीं से ब्लैक पोटैटो यानी काले आलू के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद क्या था, किसान आशीष ने अमेरिका से ब्लैक पोटैटो का बीज मंगा लिया. अब उन्होंने काला आलू उगा भी दिया है.

बिहार के गया के रहने वाले किसान आशीष सिंह ने ये पहल की थी. उन्होंने अमेरिका से ब्लैक पोटैटो का बीज मंगाया और 14 किलो बीज के खेती शुरू की.

किसान आशीष की पहली फसल के रूप में 120 किलो आलू का उत्पादन हुआ है. हालांकि, उन्हें उम्मीद थी 200 किलो आलू पैदा होगा. लेकिन मौसम की असर पड़ा और फसल थोड़ा कम रह गई.

आमतौर पर ब्लैक पोटैटो की खेती अमेरिका के पर्वतीय क्षेत्र एंडीज में होती है. अब बिहार में भी इसकी फसल उग आई है. किसान आशीष की इस पहल को देखकर अन्य किसान भी काला आलू लगाने की योजना बना रहे हैं. अन्य राज्यों से भी इसकी डिमांड आ रही है.

आशीष ने जब बीज मंगाया था तो उसकी 1500 रुपये प्रति किलो थी. आशीष ने करीब एक कट्ठा जमीन में इसे लगाया. अब जो फसल हुई है आशीष उसे दूसरे किसानों को भी बेच रहे हैं. उन्होंने 300-500 रुपये किलो के बीच ये बेचने का फैसला किया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *