बिहार में आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, 30 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

PATNA : मौसम के करवट लेते ही बिहार के कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी से गर्मी से राहत मिली है। लेकिन यह राहत कई लोगों के लिए आफत बनकर भी आई है। राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार को ठनके की चपेट में आने 30 लोगों की मौ-त हो गयी है, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। सबसे ज्यादा मौंते बेगूसराय और भागलपुर जिले में हुई हैं।
dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

भागलपुर में पांच, बेगूसराय में पांच, सहरसा में तीन, पूर्णिया में तीन, अररिया में दो, जमुई में दो, कटिहार में दो, खगड़िया में एक, मधेपुरा में एक, दरभंगा में दो मधुबनी में एक, सीतामढ़ी में एक, मोतिहारी में एक और गया में एक की मौ-त हुई है। पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ-त होगई है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भटगामा गांव में ठनके से मंगल गुप्ता की पत्नी पिंकी देवी, उसकी बेटी गीतिका कुमारी और रघुनंदन पोद्दार की पत्नी झमनी देवी की मौ-त हो गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौ-त पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मौ-त की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये देने का एलान किया है। इससे पहले मंगलवार को भी राज्य में आसमानी बिजली से 11 लोगों की मौ-त हुई थी।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *