अभी-अभी : बिहार में शुरू हुआ मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

अभी अभी दरभंगा मधुबनी सहित बिहार के अधिकांश जगहों से मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही बिहार के मिथिला क्षेत्र में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया था।

16 जिलों में आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट:बिहार में 26 मई से एक सप्ताह तक दिखेगा यस तूफान का प्रभाव, 22 जिलों में मध्य बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय यास तूफान का असर बिहार के 38 जिलों में होगा। 22 जिलों में मध्य बारिश और 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात की संभावना है। 26 मई से 7 दिनों तक इसका प्रभाव देखा जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान ओडिशा से लगभग 450 किमी दूर है, 26 मई की शाम इसके ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है। इसके बाद झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश करेगा। इसके असर से बिहार के सभी हिस्सों में बारिश होगी। इस कारण तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल 25 मई तक बिहार के दक्षिणी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, पूर्वी हिस्से में तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

30 मई तक विशेष अलर्ट

अरब सागर में सक्रिय ताउ ते तूफन के कमजोर होने के बाद अब बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवाती तूफान सक्रिया हो गया है। 26 से 30 मई के बीच बिहार के 22 जिलों में मध्य बारिश और 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात के आसार हैं। 28 मई के बाद बिहार के दक्षिणी हिस्से में स्थित पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय नवादा में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *