बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, रोड और पुल निर्माण के लिए 1150 करोड़ रुपया हुआ मंजूर

विधानमंडल में 10321 करोड़ का तृतीय अनुपूरक पेश, सड़क व पुल निर्माण के लिए 1150 करोड़ रुपये मिलेंगे : सूबे में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 1050 करोड़ और स्नातक छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 400 करोड़ रुपए मिलेंगे। गुरुवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में 10321. 0552 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसमें वार्षिक स्कीम मद का 9018.1896 करोड़, जबकि केन्द्रीय क्षेत्र की स्कीम मद का 27.20 लाख रुपए शामिल है। विस में इसे पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी के तहत वार्षिक स्कीम के अंतर्गत केन्द्र प्रायोजित योजना के केन्द्रांश मद में 1249.65 करोड़ और राज्यांश मद में 4230.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 2180 करोड़ और स्मार्ट सिटी के लिए 510 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसमें केन्द्रीय प्रायोजित योजना के केन्द्रांश के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 990.59 करोड़ जबकि राज्यांश के तहत 1189.27 करोड़ और स्मार्ट सिटी के लिए केन्द्रांश में 200 करोड़ और राज्यांश में 310 करोड़ देने की योजना है। इसी तरह समग्र शिक्षा अभियान के लिए राज्यांश में 1866 करोड़ दिये जाएंगे। तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी में राज्य योजना में 16 योजनाओं को 3538 करोड़ देना है। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के लिए 500 करोड़ जबकि 400 करोड़ वृहद् सड़कों के निर्माण पर खर्च होंगे। 150 करोड़ ग्रामीण टोला संपर्क योजना पर और 100 करोड़ पुलों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं की छात्रवृत्ति के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *