बिहार में एक और नई बीमारी से दहशत में लोग, मोतिहारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

PATNA : मोतिहारी सदर प्रखंड के सिरसा गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद शनिवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत पांच लोगों में दो बच्ची व एक बच्चा भी है। सबको सबसे पहले पेट में दर्द की शिकायत हुई। दर्द के बाद परिजन स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराए।

इसके बाद परिजनों को ओझा से भी झाड-फूंक कराया गया। इस दौरान पीड़ित लोगों का गला रुंध गया। जबतक कोई कुछ समझ पता तब तक मौत हो जा रही थी। इधर, शव का पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक मौत के कारणों के संबंध में अंतिम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। वे कई तरह की आशंका जता रहे है। चिकित्सकों ने बताया कि जो दो शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था उनमें 4 वर्षीय सत्यम कुमार के नाक व कान से खून निकलने का साक्ष्य मिला है। 13 वर्षीय मुन्नी कुमारी के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि पॉइजनिंग के कारण मौत हुई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *