बिहार में मुखिया चुनाव पर बड़ा फैसला, अब जिला मुख्यालय में होगी हरेक पंचायतों वोटों की गिनती

PATNA : पहले की तरह इस बार प्रखंडों में नही होगी मतगणना= पंचायत चुनाव की मतगणना इस बार जिला मुख्यालय में होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि मतपेटियों के लिए प्रखंड मुख्यालय के बजाय जिला स्तर पर संग्रहण केंद्र बनाएं। वहीं पर ईवीएम और बैलट बॉक्स को रखने की व्यवस्था की जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

पहले प्रखंडों में होती थी मतगणना : पंचायत चुनाव में पहले प्रखंड स्तर पर ही मतगणना होती थी। लेकिन इस बार यह व्यवस्था बदल दी गई है। मतगणना स्थल पर पंचायतवार रीसिविंग काउंटर बनाया जाएगा। जहां मतदान के बाद बैलट बॉक्स और ईवीएम कलेक्ट कर बस गृह में सुरक्षित जमा किया जाएगा। माना जा रहा है कि दो या तीन पंचायत पर एक काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य काउंटर के पीछे पद के अनुसार ईवीएम और बैलट बॉक्स को प्राप्त करने के लिए 5 सब काउंटर भी बनाए जाएंगे। सब काउंटर से पद के अनुसार चिन्हित बज्रगृह में संबंधित पद के लिए ईवीएम और आवश्यक प्रपत्र को पदवार रखा जाएगा।

पहले चरण के लिए कल से होगा नामांकन : बता दें कि आज पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। पहले चरण में राज्य के दस जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होना है जिसके लिए कल 2 सितम्बर से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *