अभी-अभी : मुखिया चुनाव का पहला चरण, इन दस जिलों में होगी वोटिंग, देखिए पूरा लिस्ट
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू हो जाएगी. इस दौरान सभी तरह के विकास कार्यों को रोक दिया जाएगा. हालांकि, नल-जल योजना पर काम चलता रहेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना पर आचार संहिता का कोई असर नहीं पड़ेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंड में पहले चरण में चुनाव होगा. इनमें रोहतास , कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका जिले के प्रखंड शामिल हैं.
सूत्रों की मानें तो दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग कराए जाएंगे. वहीं चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड, पांचवें चरण में सभी 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव होंगे. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में पंचायत चुनाव होंगे. सातवें चरण में 37 जिले के 63 प्रखंडों, आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंडों, नौवें चरण में 33 जिला के 53 प्रखंडों, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों और 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

बता दें बिहार में 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का भी उपयोग किया जा रहा है.
क्या बोले पंचायती राज मंत्री?
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि आचार संहिता के दौरान नल-जल योजना का काम बाधित नहीं होगी. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर रोक लग जाएगी. आचार संहिता के दौरान पंचायतों में सड़क, गली या अन्य योजनाओं पर काम नहीं होगा.
72 घंटे के अंदर चुनाव परिणाम
बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे और इस बार मतदान समाप्ति के 72 घंटे के अंदर ही मतगणना का काम करा लेना है. ऐसा नहीं है कि सभी चरण की वोटिंग समाप्ति के बाद काउंटिग होगी, बल्कि वोटिंग के अगले दो दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं