अभी-अभी : मुखिया चुनाव फर्स्ट फेज का चुनाव, इन प्रखंडों में होगा चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ साथ अब चुनाव से जुड़ी सभी गाइडलाइन्स भी आ गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई यानि कि अब राजनीतिक दल और प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान चुनावी नियमों का पालन करना होगा। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने कहा कि ज्यादातर जिले में 10 चरणों में चुनाव होंगे। मानसून खत्म होने के साथ पंचायत चुनाव शुरू होगा।

कितने प्रखंडों में होगा चुनाव

पहला चरण का चुनाव 24 सितंबर को शुरू होगा। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंड में चुनाव होंगे। कुल 11 चरण में चुनाव होंगे। जबकि दूसरा चरण 29 सितंबर, तीसरा चरण 8 अक्टूबर और अंतिम चरण का चुनाव 11 दिसंबर को होगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11वें चरण में चुनाव शुरू होगा। पंचायत चुनाव ईवीएम से होगा। आचार संहिता का पालन पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं के अलावा सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों को भी करना होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *