बिहार के मुंगेर में एक ही परिवार के नौ लोगों को हुआ कोरोना, 6 माह और दो साल की बच्ची भी हुई बीमार

मुंगेर में जमालपुर के जिन 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, वे सभी सदर बाजार निवासी जमात से जुड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग के ही परिजन हैं जिनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव अाई थी। उनके 10 परिजनों सहित 9 अन्य पड़ोस के लोगों और 7 अन्य जमातियों सहित कुल 26 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट गुरुवार को आई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में बुजुर्ग के बड़े पुत्र व दामाद, पत्नी और 2 बेटी शामिल है।

jamalpur rail factory, dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS
FILE PHOTO

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के और 11 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इनमें अकेले मुंगेर से नौ और बक्सर के दो लोग हैं। मुंगेर के संक्रमित सभी एक ही परिवार के हैं। इसमें छह माह और दो साल की बच्ची में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। राज्य में बच्चों में संक्रमण का यह पहला मामला है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 83 हो गई है। उल्लेखनीय है कि इनमें अब तक 37 लोग कोरोना को परास्त कर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार मोहल्ले के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह नालंदा की शेखाना मस्जिद में आयोजित ‘जोड़’ में शामिल हुआ था। इसके संपर्क में आए परिवार के नौ और लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को राज्य में कोरोना के छह नए मामले मिले थे। जिसमें नालंदा से तीन, मुंगेर, पटना और वैशाली से एक-एक मामले थे।

मुंगेर : पूर्व में संक्रमित की 55 वर्षीय पत्नी, 38 वर्षीय बड़ा बेटा, इसकी दो वर्ष की बच्ची, 26 और 20 वर्षीय बेटी और 40 वर्षीय दामाद, एक 55 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीया महिला और छह महीने की बच्ची।

प्रदेश में कुल 83 मरीजों में 37 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज : अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह और नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जंग जीतने वाले मरीजों में सीवान के रघुनाथपुर के पंजीपुर गांव के छह लाेग शामिल हैं। सीवान के एक ही परिवार के लोग 21 मार्च को दुबई से आए एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। युवक का उपचार अभी चल रहा है। गोपालगंज का युवक भी दुबई से लौटा था। डिंपल पति की वजह से संक्रमित हुई थी। पति अमित निजी नर्सिंग होम में काम करता था, वहीं वह संक्रमित हुअा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *