मुजफ्फरपुर,नालंदा,गया,बेगूसराय,सारण वालों के लिए जरूरी सूचना, पटना के बाद यहां अधिक लोग हुए बीमार

PATNA-पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, नालंदा गया, बेगूसराय व सारण, सबसे अधिक पटना में 1956 और गया में 284 नए कोरोना संक्रमित मिले, इसके पूर्व राज्य में 22 मई को 4 हजार 3 सौ 75 नये कोरोना संक्रमित मिले थे : बिहार में पटना समेत जिन पांच जिलों में शनिवार को संक्रमण के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं, उनमें बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और गया राज्य के बड़े शहर हैं और वहां बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

पटना और गया जहां हवाईमार्ग और रेलवे स्टेशन से जुड़े है, वहीं, बेगूसराय में रिफाइनरी की वजह से काफी संख्या में लोग आते हैं। मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का प्रमुख शहर है। वहीं, नालंदा के राजगीर, बिहारशरीफ व पावापुरी जैसे पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

बिहार में पटना के अतिरिक्त पांच जिले हॉट स्पॉट बन गए है। इनमें सौ से अधिक नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। पटना में 1956 के अतिरिक्त गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212 व सारण में 110 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान शनिवार को हुई। शनिवार को राज्य में कुल 4526 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसके पूर्व राज्य में 22 मई को 4375 नये संक्रमित मिले थे।

सीतामढ़ी 90, पूर्वी चंपारण 88, भोजपुर 77, दरभंगा 73, जमुई 67, जहानाबाद 61, वैशाली 60, रोहतास 61, समस्तीपुर 61, मधुबनी 58, भागलपुर 53, कटिहार 53, किशनगंज 51, 1-50 संक्रमित वाले जिले, जिला संक्रमित, औरंगाबाद 46, अरवल 45, बांका 44, पूर्णिया 43, मधेपुरा 37, सहरसा 37, सुपौल 32, प. चंपारण 32, बक्सर 30, जिला संक्रमित, अररिया 23, गोपालगंज 13, कैमूर 16, खगड़िया 14, मुंगेर 26, नवादा 22, शेखपुरा 05, शिवहर 15, सीवान 18, सारण 110

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *