बिहार के नवगछिया में जबरदस्त ध’माका, रीफिलिंग के दौरान 21 सिलेंडरों में वि’स्फोट, मच गई अफरातफरी

PATNA : नवगछिया में रीफिलिंग के वक्त 21 सिलेंडरों में विस्फोट : शहर के मुख्य बाजार के रिहायशी इलाके नोनियापट्टी के एक घर में अवैध रूप से रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर में आग लगने से 21 सिलेंडर के विस्फोट से नवगछिया दहल उठा।

इलाके में इतनी बड़ी संख्या में सिलेंडर रखा जाना गैरकानूनी है। यह कहां से लाकर बेच रहा था। इस मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। बगल के नदी में फेंके गए सिलेंडर को भी देखा गया है। आग लगने के साथ ही लोग अपने-अपने घरों से सिलेंडर निकालकर पानी में फेंक रहे थे। देर शाम तक आग बुझाने का काम चल रहा था। –दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

विस्फोट से अफरातफरी मच गई। लोग घर छोड़कर बदहवास होकर भागने लगे। करीब दो घंटे तक रुक-रुककर धमाका होता रहा। विस्फोट से मकान ध्वस्त हो गया। बगल के घरों में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके से पुलिस ने 63 सिलेंडर को जब्त कर लिया है। मकान मालिक परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया है। एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मकान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास बिना किसी लाइसेंस इतने सिलेंडर कैसे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 1:15 बजे नोनियापट्टी के रामचन्द्र साह के घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट से आसपास के कई घरों में आग लग गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *