एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, सबके सब मर गए, कर्जदार से तंग आकर लिया बड़ा फैसला

उस परिवार की आर्थिक स्थिति का कल्पना कीजिए जो कर्जदार से तंग आकर मौत को गले लगाने का फैसला कर लेता है. उस मां-बाप की मानसिक स्थिति की कल्पना कीजिए जो कर्जदार से तंग आकर अपने बच्चों को मार देने पर विवश हो जाता है. आश्चर्य लगेगा लेकिन यह सच है. बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया. आइये डिटेल में जानते हैं क्या है पूरी खबर…

नवादा में कर्ज तले दबा परिवार नहीं झेल पाया प्रताड़ना, जहर खाने से एक एक कर 6 लोगों की मौत ,मौत से पहले लगाया था स्टेट्स

नवादा में जहर खाने से परिवार के छठे सदस्य की भी मौत हो गई मृतक केदारलाल की 16 वर्षीय पुत्री साक्षी पावापुरी विम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.परिवार के छठे सदस्य की मौत की खबर आते ही शोक की लहर दौड़ गई .

जहर खाने वालों में एक दंपती 1 लड़का और तीन लड़की शामिल हैं.

मृतक परिवार नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में 20 वर्षो से किराए पर रह कर शहर में फल की दुकान चला अपने परिवार का गुजर बसर किया करते थे.

कर्ज से दबे केदार लाल गुप्ता ने अपनी पत्नी और चार बच्चें समेत देर रात एक मजार में जाकर जहर खा लिया था.जिसके बाद मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य चार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक परिवार का पैतृक घर जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अम्बा बताया जाता है.

बताया जाता है की गुप्ता परिवार कर्ज से परेशान था.आए दिन कर्ज वसूली के लिए घर से लेकर बाहर तक अभद्रता की जा रही थी वहीं कर्ज से परेशान केदार लाल सहित परिवार के छह सदस्यों ने जहर सेवन कर लिया था.जिसके बाद एक एक कर सभी की मौत हो गई.

इस घटना के बाद एसपी गौरव मंगला भी सदर अस्पताल पहुचें और कहा कि घटना बहुत ही दुखद है, इस घटना से जुड़ी सभी विन्दुओ पर जांच की जा रही है,

मृतकों में घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता , पत्नी अनीता कुमारी ,17 वर्षीय गुड़िया कुमारी ,20 वर्षीय साक्षी कुमारी , 17 वर्षीय प्रिंस कुमार ,19 वर्षीय शवनम कुमारी शमिल है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *