बिहार के 3.57 लाख सरकारी नियोजित शिक्षकों को नए साल का तोहफा, फरवरी से वेतन में 15% वृद्धि

3.57 लाख शिक्षकों को फरवरी के वेतन में 15% की दर से वृद्धि का लाभ : राज्य के 3.57 लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को फरवरी 2022 के वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि का लाभ देना शुरू हो जाएगा। प्रांरभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को वेतन में लगभग 3 से 4 हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धि का लाभ मिलेगा। वैसे 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का लाभ इन शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से ही मिलना है। लेकिन लगभग 9 से 10 माह का शिक्षकों का एरियर बाद में भुगतान होगा।

शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन वृद्धि मामले पर सभी डीईओ और डीपीओ के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समय पर शिक्षकों का नए पे मैट्रिक्स के आधार पर 15 प्रतिशत की दर से वेतन वृद्धि का डाटा एक्सेल सीट में जल्द भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान एनआईसी के प्रतिनिधि वेतन वृद्धि पर पे कैलकुलेटर के लिए तैयार सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन दिया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *