बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों को झटका, 1 जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए करना होगा इंतजार

नियोजित शिक्षकों का अभी अंतर जिला तबादला नहीं : नियोजित शिक्षकों का अभी अपनी ही नियोजन इकाई में तबादला होगा। जून में इनका स्थानांतरण किया जाएगा। राज्य सरकार से इसकी हरी झंडी मिल गयी है। इस योजना का लाभ पुस्तकालयाध्यक्षों को भी मिलेगा। हालांकि शिक्षकों के अंतर नियोजन इकाई और अंतर जिला स्थानांतरण पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी। शिक्षा विभाग ने इनके स्थानांतरण को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर सरकार के निर्णय की जानकारी दी है। दरअसल, दिव्यांग शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं महिला शिक्षिका, पुस्तकालयाध्यक्ष को धारित पद के समतुल्य पद पर अंतर नियोजन इकाई में उपलब्ध रिक्त पद के एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा का प्रावधान है। साथ ही पुरुष शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों को एक बार अंतर जिला सहित अंतर नियोजन इकाई पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा देने का प्रावधान है। इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार हो रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *