बिहार में फिर से होने जा रहा है पंचायत चुनाव, 1 फरवरी को वोटिंग, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी किया, अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी, 2682 पदों पर पंचायत उपचुनाव 1 फरवरी को : बिहार में एक बार फिर से पंचायत चुनाव होने जा रहा है. मुखिया वार्ड परिषद, समिति, जिला परिषद, सरपंच, पंच का चुनाव होना है. निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों में क्या चुनाव को लेकर उप चुनाव करवाने की तैयारी चल रही है. शान भाषा में कहा जाए तो अगर कोई ऐसा सीट अभी भी खाली है जहां पर कोई भी प्रतिनिधि नहीं है तो वहां चुनाव करवाए जाएंगे. भारत के लिए जिस वार्ड में वार्ड परिषद का चयन अभी तक नहीं हो पाया वहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. आइए डिटेल में जानते हैं पूरी खबर….

बिहार में पंचायत चुनाव, 2021 के बाद रिक्त हुए 2682 पदों के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए एक फरवरी को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के बाद रिक्त हुए पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

इन पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी 2023 को जारी होगी। नामांकन पत्रों का दाखिला 11 से 18 जनवरी 2023 तक होगा। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 21 जनवरी को जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी रिक्त पदों पर मतदान पहली फरवरी 2023 को कराने का कार्यक्रम जारी किया है। मतगणना तीन फरवरी 2023 को होगी। ग्राम कचहरी पंच के सर्वाधिक 2332 पदों के लिए उपचुनाव होगा।

आयोग ने पंचायत उप चुनाव को लेकर सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची मांगी थी। सूची के अनुसार राज्य में जिला परिषद सदस्य के रिक्त चार पदों, पंचायत समिति के रिक्त 26 पदों, मुखिया के रिक्त 29 पदों, सरपंच के रिक्त 35 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 266 पदों के लिए मतदान होगा।

सीवान में सर्वाधिक 187 रिक्त पदों के लिए होगा उपचुनाव

जिलों से प्राप्त रिक्त पदों में सर्वाधिक 187 रिक्त पद सीवान जिले में हैं। इसके अलावा गया जिले में 166 पद, नालंदा जिले में 117 पद, नवादा जिले में 125 पद, सारण जिले में 149 पद, दरभंगा जिले में 116 पद और मधुबनी में 153 पद रिक्त हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *