ई बिहार ह…एक परिसर में चार स्कूल, सभी ने शौचालय पर लिखा अपने-अपने विद्यालय का नाम
पटना : यह बिहार है. यहां कुछ भी असंभव नहीं. जो आपको आश्चर्य लगे वह यहां नॉर्मल है. सुनने में आश्चर्य लगेगा लेकिन या 16 आना सच है. कैंपस में 44 सरकारी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. मामला हास्यास्पद तब हो गया जब चारों स्कूल के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया गया. इतना ही नहीं चारों स्कूल के हेडमास्टर ने अपने-अपने शौचालय के गेट पर अपने स्कूल का नाम दर्ज कर रखा है. हिंदुस्तान अखबार की पत्रकार रिंकू थाने अपने फेसबुक वॉल पर एक फोटो पोस्ट किया है.
इसके अनुसार पहले स्कूल का नाम बापू स्मारक मध्य विद्यालय कदम कुआं बालिका है. दूसरे स्कूल का नाम मध्य विद्यालय मछुवाटोली है. तीसरे विद्यालय का नाम प्राथमिक विद्यालय नाना रोड है. और सबसे अंत में चौथे विद्यालय का नाम….

सोशल मीडिया में या फोटो जबरदस्त तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. कोई बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर उंगली उठा रहा है तो कोई इससे प्रशासन का लापरवाही बता रहा है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं