अभी-अभी : बिहार पहुँचा ओमिक्रोन, पटना किदवईपुरी में पहले ओमिक्रोन मरीज की पुष्टि

बिहार में दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार:24 घंटे में 132 कोरोना मरीज, अकेले पटना में 57 नए मामले; ज्यादातर वैक्सीनेटेड : बिहार में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू हो रही है। संक्रमण का आंकड़ा हर दिन दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 132 नए मामले आए हैं जिसमें बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 333 हो गई है।

पटना में 57 नए मामले आए हैं जिसमें 6 ऐसे हैं जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं। सूत्रों की माने तो संक्रमितों में अधिकतर ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीनेटेड हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रफ्तार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। टेस्टिंग के साथ ट्रैकिंग बढ़ा दी गई है।

तेजी से बढ़ रहे मामलों से उड़ी नींद
कोरोना के बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। संक्रमण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। सुरक्षा को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंस पर तेजी लाने को कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 3 हथियार है। इसमें वैक्सीनेशन और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *