बिहार में पेट्रेल 100 के पार, सीतामढ़ी पेट्रोल पंप पर 102 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, मुम्बई में 103

बिहार में पेट्रेल 100 के पार : देश में सबसे तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, मुम्बई बस एक कदम दूर : पेट्रोल डीजल ने बिहार के लोगों की कमर तोड़ दी है। बिहार के अधिकांश हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रही है। पेट्रोल डीजल की अत्यधिक कीमत की वजह से बाजार में खुदरा सामग्री की कीमत भी आसमान छू रही है। राज्य के 27 जिलों में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रु. के पार पहुंच गई है। वहीं पटना में सामान्य पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से महज 14 पैसे कम है।

मौजूदा स्थिति पर तंज कसते हुये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट‍्वीट किया- ड़बल इंजन सरकार के ट्रब्लिंग मल्टीपल नुक़सान, पेट्रोल 100 पार सरकार कह रही, किया अहसान, पूँजीपतियों के फ़ायदे ख़ातिर, जनता करे भुगतान। वैसे अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखी जाये तो बिहार में तेल की कीमतें बढ़ने की रफतार सबसे तेज है। जब मुम्बई में पेट्रोल 100 क्रॉस कर गया था तो बिहार में यह 96 रुपये थी। यानी 5 रुपये का अंतर था। लेकिन अब एक रुपये का अंतर रह गया है। पूरे देश में बिहार में सबसे तेजी से दाम बढ़े हैं।


दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जून में अबतक 13 दिन कीमतें बढ़ी हैं। हर दिन 24 से 28 पैसे की वृद्धि हुई। फिलहाल सीतामढ़ी 101.73, बेतिया 101.12, बांका 101.00, कैमूर 101.00, भागलपुर 100.96, मोतिहारी 100.91, लखीसराय 100.90, सुपौल 100.85, मुंगेर 100.79, बक्सर 100.79, जमुई 100.77, किशनगंज 100.77, अररिया 100.72, सासाराम 100.66, कटिहार 100.59, पूर्णिया 100.58, गोपालगंज 100.58, शेखपुरा 100.53, मधेपुरा 100.43, सहरसा 100.37, गया 100.34, नवादा 100.21, आरा 100.17, सीवान 100.17, दरभंगा 100.16, छपरा 100.14, मुजफ्फरपुर 100.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *