अयोध्या मामले व त्योहारों को लेकर ‘अलर्ट’ मोड में पुलिस, जिलों में क्विक रिस्पांस टीम तैयार

अयोध्या मामले में फैसला अाने अाैर त्योहारी माैसम को देखते हुए पुलिस अभी ‘अलर्ट’ मोड में रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अगले दिन भी पुलिसिया चाैकसी व सतर्कता जारी थी। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्मदिन पर रविवार को ईद-ए-मीलाद-उन-नबी शांतिपूर्ण माहाैल में बीता। सड़क, स्टेशन, मार्केट, गली-मुहल्लों से लेकर संवेदनशील स्थानों पर बल की तैनाती या पुलिस पेट्रोलिंग दिखी। आने वाले दिनों को लेकर भी पुलिस किसी स्तर पर कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है।

 

संवेदनशील जिले या इलाकों पर पैनी नजर है। अप्रिय या आपात स्थिति से निपटने के लिए हर जिले में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैयार है। क्यूआरटी में शामिल अफसर व जवान को सभी आवश्यक साजो-सामान या हथियार आदि उपलब्ध कराए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार क्यूआरटी का मूवमेंट होगा। दूसरे जिलों में भी भेजा जा सकता है। बहरहाल, पुलिस मुख्यालय के स्तर से बलों की तैनाती या सुरक्षा व्यवस्था की माॅनिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम के जरिए तमाम जिलों या युनिट के साथ मुख्यालय लगातार संपर्क बनाए हुए है।

सोनपुर मेला को लेकर भी चाक-चाैबंद चाैकसी
सोनपुर मेले के अलावा कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भी चाक-चाैबंद चाैकसी के इंतजाम किए गए हैं। दरअसल कार्तिक पूर्णिमा के माैके पर गंगा व अन्य नदियों में स्नान करने के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ती है। विशेषकर हाजीपुर व सोनपुर की सीमा पर गंगा-गंडक के संगम पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सोनपुर मेले में लाखों लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती व अन्य आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दाैरान पूर्ण रूप से शांति रही। कहीं कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। – जितेंद्र कुमार, एडीजी (मुख्यालय)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *