महिला संग ग’न्दा काम कर रहा था बिहार पुलिस का दारोगा, लोगों ने जबरन शादी करवा दिया

शादीशुदा ASI को प्रेमिका ने दिया सिंदूर; 5 बार भरी मांग; हैरान कर देगी वायरल तस्वीर की सच्चाई : बिहार के बेगूसराय में बिहार पुलिस के एक दारू का का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया जा रहा है कि वह दारू का एक औरत किशन घर में बंद है तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और जबरन औरत की मांग में सिंदूर डलवा दिया.

एएसआई का नाम सुमंत कुमार शर्मा है और 3 बच्चों का पिता है. गश्ती के दौरान उसकी मुलाकात छोटी कुमारी से हुई. दोनों के बीच मुलाकात का दौर बढ़ा और फिर दोनों में प्यार हो गया. छोटी कुमारी पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे हैं. हालांकि छोटी कुमारी अपने पति की कम कमाई से परेशान थी. ये बात 2019 की है. एएसआई सुमंत ने उससे शादी का वादा किया और उसका घर तुड़वा दिया. 2020 में मंदिर में शादी कर ली.

शादी में परिजनों को नहीं बुलाया गया था. छोटी कुमारी के पास शादी का कोई प्रमाण नहीं है. हालांकि दोनों पति-पत्नी की तरह रहते हैं. छोटी का कहना है कि मुझे पत्नी के रूप में सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था. इसलिए वह सुमंत पर शादी का दबाब बनाती थी. छोटी ने सुमंत बच्चों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया. सुमंत कुमार उत्पाद विभाग में कार्यरत है. परिजनों की मौजूदगी में एएसआई द्वारा कई बार सिंदूर मांग में डालने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ASI की शादी 2012 में हुई थी. महिला छोटी कुमारी की शादी 2014 में हुई. वायरल वीडियो में छोटी देवी बताती है कि उसके पति की कमाई कम थी, इसलिए घर चलाना मुश्किल था. छोटी देवी के भी दो बच्चे हैं. इसी बीच, भगवानपुर थाने में कार्यरत रहने के दौरान उसकी मुलाकात सुमंत कुमार से हुई. मुलाकात दोस्ती में बदली, फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनों साथ-साथ रहने लगे. वायरल वीडियो की सच्चाई होश उड़ाने वाली है. छोटी देवी का कहना है, ‘मैं अपने पति के साथ खुशी-खुशी रह रही हूं. 2020 में एएसआई सुमंत कुमार शर्मा के साथ शादी की. हालांकि मेरे घरवालों को भरोसा नहीं हो रहा है. उन्हें शक है कि हम बिना शादी के रह रहे हैं, इसलिए 2020 का वीडियो वायरल कर रहे हैं.’

वायरल वीडियो पर उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश का कहना है कि आरोपी सुमंत शर्मा डेप्युटेशन पर उत्पाद विभाग में कार्यरत है. वीडियो संज्ञान में आया है लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *