बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी, जानें जरूरी बातें

PATNA: केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है. अब नई सिपाही भर्ती की अब 8 मार्च 2020 रविवार के दिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी. इससे पहले बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी. हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा बुधवार को अचानक स्थगित कर दी गई थी.

दरअसल बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख का इंतजार अब खत्म हो गया है. केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है. इससे पहले बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी. हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा बुधवार को अचानक स्थगित कर दी गई. इसमें करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था.

अब नई सिपाही भर्ती की अब 8 मार्च 2020 रविवार के दिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए केन्द्रीय चयन पर्षद पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने यह लिखित परीक्षा ले रहा है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से चार बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 परवरी से उपलब्ध होंगे.

आपको बता दें कि 12 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर जाने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ की गई थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. मंगलवार को पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षण में परीक्षा केंद्रों पर आने से बचने और समय से पूर्व पहुंचने की अपील भी जारी की थी. हालांकि इसके अगले ही दिन परीक्षा स्थगित कर दी गई, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई गई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *