बिहार पुलिस में 11880 पदों पर होगी बहाली, 12 और 20 जनवरी को होगी परीक्षा

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: 11880 पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित

CSBC Bihar Police Constable exam dates 2019: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही की 11,880 पदों पर निकली भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 12 जनवरी, 2020 और 20 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा इन दिनों में दो – दो शिफ्टों में आयोजित होगी।

पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे की बीच आयोजित होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड ( CSBC Bihar Police Constable Exam Admit Cards 2019 ) 30 दिसंबर को  csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से एक घंटे पहले अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए 11,880 वैकेंसी निकाली थी।  

csbc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा गया है कि उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें । डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए  ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेष-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *